हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेरे सांसद बनने से पहले बिलासपुर में कुछ नहीं था, जल्द ही ट्रेन भी पहुंचेगी- अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur on Bilaspur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनाव क्षेत्र बदले जाने की चर्चाओं के बीच बड़ा बयान दिया है. बिलासपुर दौरे के दौरान अनुराग ठाकुर ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव से लेकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी बड़ा दावा किया है. पढ़ें पूरी ख़बर

anurag thakur
anurag thakur

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 6:16 PM IST

बिलासपुर में अनुराग ठाकुर का बयान

बिलासपुर:केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर शुक्रवार को बिलासपुर के दौरे पर थे. जहां उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में बंपर जीत का दावा करते हुए कहा कि केंद्र में एक बार फिर पूर्ण बहुमत वाली मोदी सरकार बनेगी. अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर लोकसभा सीट से एक बार फिर जीत का दावा किया और कहा कि बिलासपुर की जनता फिर से जीत का आशीर्वाद देगी.

"मेरे सांसद बनने से पहले बिलासपुर में कुछ भी नहीं था. यहां कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं था, मेरे सांसद बनने के बाद पर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, एम्स, फोरलेन हाइवे और अनेकों खेल स्टेडियम बने. हजारों करोड़ की सड़कें, क्रिकेट से लेकर एथलेटिक ट्रैक समेत अनेक सुविधाएं और परियोजनाएं दी. रेलवे लाइन बनवा रहे हैं."- अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री

हमीरपुर से लड़ेंगे चुनाव-आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान सीट बदले जाने की चर्चाओं को दरकिनार करते हुए अनुराग ठाकुर ने साफ किया कि वो 2024 में भी हमीरपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे और बिलासपुर, हमीरपुर समेत क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद लेकर जीत हासिल करेंगे.

"2014 में लंबे वक्त के बाद केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी. 2019 में जीत के मामले में बीजेपी ने 2014 का रिकॉर्ड तोड़ा और अब 2024 में ये रिकॉर्ड भी टूटेगा और केंद्र में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी" - अनुराग ठाकुर

कांग्रेस पर साधा निशाना-अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी भ्रष्टाचार के चलते फिलहाल बेल पर हैं और अब ईडी ने उनकी संपत्ति भी जब्त की है. जो बताता है कि इन दोनों ने कांग्रेस से कुछ नेताओं के साथ मिलकर हजारों करोड़ रुपये की लूट की और बड़ा घोटाला किया. राज्य सरकारों के लाभ उठाकर हजारों करोड़ की संपत्तियां बनाई गई और जब इस पर एक्शन लेते हुए जब्त किया है तो कांग्रेस तड़प रही है.

अनुराग ठाकुर ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस सरकार की हार का दावा करते हुए कहा है कि राजस्थान को भ्रष्टाचार, युवाओं से भेदभाव और झूठे वादे करने वाली सरकार से मुक्ति मिलेगी. गौरतलब है कि राजस्थान में शनिवार 25 नवंबर को मतदान होना है. अनुराग ठाकुर ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कमल खिलने की बात कही.

ये भी पढ़े:पीएम मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भड़के अनुराग ठाकुर, बोले- 1982 में हॉकी मैच बीच में छोड़कर भाग गईं थी इंदिरा गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details