हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोनिया-चिदंबरम के बीच तिहाड़ में हुई मुलाकात पर अनुराग का तंज, कहा: भ्रष्टाचारियों को जेल का रास्ता पता है - बिलासपुर में अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने सोमवार को बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर घुमारवीं में लोगों की समस्याएं सुनी. ठाकुर ने पीएम मोदी और ट्रम्प की डाउडी मोदी कार्यक्रम में मुलाकात ऐतिहासिक बताया और कहा कि इसका लाभ दोनों देशों को मिलेगा.

anurag thakur on congress in bilaspur

By

Published : Sep 23, 2019, 5:27 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 6:15 PM IST

बिलासपुरः केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को घुमारवीं के सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनी. अनुराग ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की डाउडी मोदी कार्यक्रम में मुलाकात ऐतिहासिक बताया और कहा कि इसका लाभ दोनों देशों को मिलेगा.

अनुराग ठाकुर बिलासपुर में भारी बारिश के कारण करयालग गांव में लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का भी जायजा लिया. करयालग हादसे मैं बेघर हुए सात परिवारों के लोगों से मुलाकात भी की और मौके पर जाकर लैंड स्लाइड का का मुयना भी किया.

मौके के बाद अनुराग ठाकुर ने डीसी बिलासपुर को जगह की जांच के आदेश दिए गए और आपदा के दौरान हुए नुकसान के लिए केंद्र द्वारा पूरा सहयोग करने की भी बात कही. अनुराग ठाकुर ने हैंडबॉल के राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों से भी मुलाकात की. साथ ही कार्यक्रम के दौरान अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुठेड़ा-मोरसिंघी सड़क का भूमिपूजन किया.
बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर अनुराग ठाकुर.

हमीरपुर से सांसद एवं केंद्रीय वित् राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी नेताओं के चाय वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय था जब अमेरिका द्वारा नरेंद्र मोदी को वीजा नहीं दिया गया था. अब पीएम मोदी की ख्याति अन्य देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से ज्यादा हो गई है.

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तिहाड़जेल में पी चिदंबरम से हुई मुलाकात पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों को तिहाड़ जेल का रास्ता पता है.

Last Updated : Sep 23, 2019, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details