बिलासपुर: केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री बनने के बाद अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने शनिवार को बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया.
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विकास को गति देने के लिए नए प्रोजेक्ट लाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे और सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही मोदी सरकार बजट पर काम करने जा रही है. अनुराग ठाकुर ने बजट के लिए आम जनता को भी अपने विचार रखने की अपील की है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार बेहतरीन काम कर रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पीएम मोदी से राज्य के विकास के लिए जो भी मांगे रखते हैं प्रधानमंत्री उन्हें पूरा करते हैं. उन्होने कहा कि पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोडी. उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश को बहुत कुछ दिया.