बिलासपुर: ज्यों-ज्यों मतगणना की तारीख नजदीक आ रही है, नेतागण भगवान के दरबार में पहुंच रहे हैं. अब सिर्फ एक दिन का समय अब चुनाब परिणामो के लिए बचा हैं. इसी कड़ी में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर परिवार सहित विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी के दरबार में पहुंचे. यहां उन्होंने माता जी की पूजा अर्चना की और कन्या पूजन कर हवन किया.
नतीजों से पहले मां नैना देवी के दर पहुंचे अनुराग ठाकुर, कहा- लगाऊंगा जीत का चौका - अनुराग ठाकुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर परिवार सहित विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी के दरबार में पहुंचे. यहां उन्होंने माता जी की पूजा अर्चना की और कन्या पूजन कर हवन किया.
इस दौरान अनुराग के साथ उनकी धर्मपत्नी और दोनों पुत्र भी मौजूद रहे. अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने हर काम की शुरूआत माता श्री नैना देवी के दरबार से करते हैं. अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी यहां से की और अब जब चुनाव के नतीजे आने वाले हैं तो भी वह माता के दरबार में पहुंचे हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद निश्चित रूप से उनके साथ रहा है और इस बार भी माता रानी उन्हें जीताकर कर संसद में भेजेगी और वह जीत का चौका लगाएंगे. एग्जिट पोल के नतीजों पर अनुराग टाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसा व्यक्तित्व है जिसके मुकाबले में कोई भी नेता आज की तारीख में नजर नहीं आता है.