बिलासपुर: पशुपालन विभाग ने बिलासपुर उपायुक्त और नगर परिषद को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने बिलासपुर के चंगर सेक्टर में बने स्लाटर हाउस का नियमित प्रयोग करने की मांग की है. विभाग को जानकारी प्राप्त हुई है कि लंबे समय से बने चंगर सेक्टर में स्लाटर हाउस का कोई भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है.
स्लाटर हाउस पर लटके ताले
पशुपालन विभाग ने नप को पत्र में लिखा है कि मीट मार्किट के दुकानदारों को आदेश किया जाए कि वह स्लाटर हाउस में ही बकरों को काटें. बता दें कि नगर के चंगार सेक्टर में बना स्लाटर हाउस इन दिनों धूल फांक रहा है. इस स्लाटर हाउस की खिड़कियों से लेकर दरवाजों पर ताले लटके हुए है.
गोबिंदसागर झील में जा रहा गंदा