बिलासपुरःबिलासपुर जिला के 200 किसानों को अब पशुपालन विभाग चूजे मुहैया करवाने जा रहा है. सग्न मुर्गी पालन चूजा योजना के तहत इसका लाभ विभाग किसानों को देने जा रहा है. जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग बिलासपुर के डिप्टी डाॅयरेक्टर लाल गोपाल ने बताया कि इस योजना के तहत बिलासपुर में किसानों को लाभ दिया जाना है, जिसके लिए विभाग ने पूरा खाका भी तैयार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 4 किश्तों में किसानों को चूजे मुहैया करवाएं जाएंगे. साथ ही चूजों की फीड व उनके बर्तन के साथ 1-1 दिन के छोटे चूजे दिए जाएंगे. वहीं, उनकी देखभाल किसान करेंगे, ताकि यह रोजगार किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध हो.
किसानों की आमदन बढ़ाने के लिए योजना की शुरू
अधिकारियों का कहना है कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है, ताकि किसान चूजों का व्यापार करके अपने आमदन को दोगुना कर सकें. उन्होंने बिलासपुर के किसानों से अपील की है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए विभाग के कार्यालय में आकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि पहले सत्र में इस योजना के तहत 200 किसानों को ही इसका लाभ दिया जाएगा. उसके बाद अगले सत्र में अन्य किसानों को यह मुहैया करवाएं जाएंगे. उन्होंने बताया कि पहली किश्त में 150 चूजे दिए जाएंगे. उसके बाद हर 3 माह बाद 150 चूजे निःशुल्क दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ने फिर कसा तंज, अनिल शर्मा पर आती है दया, संकट के दौर से गुजर रहे हैं मंडी के एमएलए