हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं के एक सेना के जवान की जम्मू कश्मीर के अखनूर में मौत, कारणों का नहीं लगा पता - हवलदार संदीप की मौत

उपमंडल घुमारवीं के एक जवान की जम्मू कश्मीर के अखनूर में मौत हो गई. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार हवलदार संदीप सपुत्र इंद्रजीत सिंह घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बकरोआ के गांव खुराड़ी का रहने वाला था. संदीप 2011 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था और आजकल ऑर्डिनेंस कोर में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इस घटना की सूचना मिलते ही संदीप के बड़े भाई अपने एक रिश्तेदार के साथ अखनूर के लिए रवाना हो गए.

Ghumarwin latest news, घुमारवीं लेटेस्ट न्यूज
हवलदार संदीप (फाइल फोटो).

By

Published : Jun 1, 2021, 10:25 PM IST

घुमारवीं: जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं के एक जवान की जम्मू कश्मीर के अखनूर में मौत हो गई. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार हवलदार संदीप सपुत्र इंद्रजीत सिंह घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बकरोआ के गांव खुराड़ी का रहने वाला था.

संदीप 2011 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ थे और आजकल ऑर्डिनेंस कोर में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इस घटना की सूचना मिलते ही संदीप के बड़े भाई अपने एक रिश्तेदार के साथ अखनूर के लिए रवाना हो गए.

पिता इंद्रजीत सिंह किसान हैं और इनकी माता गृहिणी हैं

संदीप के पिता इंद्रजीत सिंह किसान हैं और इनकी माता गृहिणी हैं. घटना की सूचना मिलते ही इनके गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, मां पिता और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग संदीप के घर पहुंचे

इस घटना की सूचना मिलते ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग संदीप के घर पहुंचे. राजेंद्र गर्ग ने शोक ग्रस्त परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट की. उन्होंने इस मुश्किल भरी घड़ी में हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें-हिमाचल कोरोना अपडेट: मंगलवार को 921 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 38 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details