हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैल के मुंह में फटा 'बारूद', उड़ गया जबड़ा

झबोला में एक छोटे से धमाके ने लोगों के बीच सनसनी फैला दी. गुरुवार को एक आवारा बैल के मुंह में बारूद गोला फट गया.

ammunition exploded
बैल के मुंह में फटा बारूद

By

Published : Mar 7, 2020, 3:28 PM IST

बिलासपुर: ग्राम पंचायत झबोला में एक छोटे से धमाके ने लोगों के बीच सनसनी फैला दी. गुरुवार को एक आवारा बैल के मुंह में बारूद गोला फट गया. हादसे में बैल बुरी तरह से लहुलूहान हो गया. गांव तांबडी में गौशाला के नजदीक सरहायली खड्ड के पास किसी आज्ञात शिकारी ने जंगली जानवरों के अवैध शिकार करने की मंशा से बारूद का गोला छुपा कर रखा था.

मिली जानकारी के अनुसार एक आवारा बैल ने जैसे ही उसे मुंह में डाला तो एक दम से धमाका हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस बात की भनक लगते ही गौशाला के प्रधान यशपाल मौके पर पहुंचे और घायलवस्था मे बैल को पशु चिकित्सालय ले गए.

वीडियो.

वहीं, डॉ. शासवत शर्मा ने अपने सहयोगी टीम के गौशाला मे ऑप्रेशन किया. गौशाला के प्रधान यशपाल चंदेल ने बताया कि पुलिस थाना में इस बारे में शिकायत दर्ज करवा दी गई है. उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों व प्रशासन से मांग की है कि इस तरह से अवैध तरीके से शिकार करने वालों फर शिकंजा कसा जाएं.

ये भी पढे़ं:यहां भगवान श्री कृष्ण ने पकड़ी है उलटी दिशा में मुरली, 400 साल पुराना है मंदिर का इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details