हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आप अनुराग को सांसद बनाइए, बड़ा नेता मैं बनाऊंगा- अमित शाह

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अनुराग ठाकुर पर बयान देते हुए कहा कि अनुराग को हमीरपुर की जनता चौथी बार संसद भेजे तो उसे निश्चित रूप से केंद्र सरकार में एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है.

जनसभा को संबोधित करते अमित शाह और जयराम ठाकुर

By

Published : May 12, 2019, 11:25 PM IST

बिलासपुरः बिलासपुर में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यह जनसभा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के पक्ष में आयोजित की गई थी. इस विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर और गठबंधन पर खूब निशाना साधा.

जनसभा को संबोधित करते अमित शाह और जयराम ठाकुर

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अनुराग ठाकुर पर बयान देते हुए कहा कि अनुराग को हमीरपुर की जनता चौथी बार संसद भेजे तो उसे निश्चित रूप से केंद्र सरकार में एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हुए कई आंदोलनों में भाग लिया और लाठियों का सामना किया है. उन्होंने कहा कि अनुराग ने पानी की बौछारों का सामना भी किया है और जम्मू कश्मीर तक तिरंगा यात्रा की. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद भी विधानसभा चुनाव उनके कार्यकाल में हुए. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने बड़ी बड़ी जिम्मेदारी निभाई है.

जनसभा को संबोधित करते अमित शाह और जयराम ठाकुर

पढ़ेंः कांग्रेस का शिमला में रोड शो, राठौर और जनारथा ने शांडिल के लिए मांगे वोट

अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चार की चार सीटें उन्हें चाहिए. उनके साथ इस मौके पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और नेता उपस्थित रहे. वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार अनुराग जीत का चौका लगाएंगे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर हार का चौका लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details