बिलासपुर :हरियाणा के करनाल में 24 फरवरी को ऑल इंडिया पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में हिमाचल समेत देशभर से हजारों पुलिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस दौरान खिलाड़ी कबड्डी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल सहित कई खेलों में अपना हुनर दिखाएंगे.
इस दिन ऑल इंडिया पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आगाज, हिमाचल के खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा - हरियाणा में 24 फरवरी को आयोजन
करनाल में 24 फरवरी को ऑल इंडिया पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में हिमाचल समेत देशभर से हजारों पुलिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस दौरान खिलाड़ी कबड्डी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल सहित कई खेलों में अपना हुनर दिखाएंगे.
प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बिलासपुर में इन दिनों कबड्डी कैंप लगाया गया है. इस कैंप में पुरुष व महिला कबड्डी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. कबड्डी स्टार अजय ठाकुर कैंप में खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए तैयार कर रहे हैं. खिलाड़ियों को अजय ठाकुर से अधिक सीखने को मिलेगा, जिससे ऑल इंडिया पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सके.
बता दें कि ऑल इंडिया पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता केंद्र सरकार की ओर से आयोजित करवाई जाती है. जिसमें देशभर के पुलिस महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग लेते हैं. वहीं, इस प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए भी होता है.