बिलासपुर: केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई किसान विरोधी ज्वाला अब बिलासपुर में भी भड़क उठी है. शनिवार को बिलासपुर मुख्यालय में अखिल भारतीय किसान सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में किसानों ने एकत्रित होकर चंपा पार्क तक विरोध रैली निकाली. साथ ही उन्होंने किसान विरोधी कानून को रद्द करने की मांग उठाई.
बिल पास करने से पहले किसानों के साथ होनी चाहिए थी चर्चा
बिलासपुर शहर के चंपा पार्क में एकत्रित होकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जबरदस्ती किसानों पर यह कानून थोप रही है, जबकि किसान इन कानूनों से बिल्कुल भी खुश नहीं है. सरकार को किसानों के साथ बातचीत करके यह बिल पास करना चाहिए, क्योंकि यह बिल किसानों पर ही लागू होने है.
सरकार रद्द करे तीनों कानून