हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किसान सभा ने केंद्र सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन, नए कानून रद्द करने की उठाई मांग

By

Published : Dec 5, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:37 PM IST

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई किसान विरोधी ज्वाला अब बिलासपुर में भी भड़क उठी है. शनिवार को बिलासपुर मुख्यालय में अखिल भारतीय किसान सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में किसानों ने एकत्रित होकर चंपा पार्क तक विरोध रैली निकालीं.

किसान सभा बिलासपुर
किसान सभा बिलासपुर

बिलासपुर: केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई किसान विरोधी ज्वाला अब बिलासपुर में भी भड़क उठी है. शनिवार को बिलासपुर मुख्यालय में अखिल भारतीय किसान सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में किसानों ने एकत्रित होकर चंपा पार्क तक विरोध रैली निकाली. साथ ही उन्होंने किसान विरोधी कानून को रद्द करने की मांग उठाई.

बिल पास करने से पहले किसानों के साथ होनी चाहिए थी चर्चा

बिलासपुर शहर के चंपा पार्क में एकत्रित होकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जबरदस्ती किसानों पर यह कानून थोप रही है, जबकि किसान इन कानूनों से बिल्कुल भी खुश नहीं है. सरकार को किसानों के साथ बातचीत करके यह बिल पास करना चाहिए, क्योंकि यह बिल किसानों पर ही लागू होने है.

सरकार रद्द करे तीनों कानून

इस अवसर पर पुतला जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इन कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक अखिल किसान सभा बिलासपुर पंजाब के किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है.

प्रदर्शन करते हुए किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को रद्द करना चाहिए. साथ ही कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग और आवश्यक वस्तु अधिनियम में किए गए संशोधन को वापस लेना चाहिए ताकि किसानों को इन कानूनों से दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

पढ़ें:शिमला में मोक्ष के लिए इंतजार कर रही हैं 65 मृतकों की अस्थियां, परिजनों ने मुंह मोड़ा

पढ़ें:कोरोना का इफेक्ट! जेलों में बंद कैदियों को नहीं मिलेगी पैरोल

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details