बिलासपुर: कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला जाग गया है. विभाग ने पुष्टि के लिए मरीज को मंगलावरा को ही शिमला रेफर कार दिया था. साथ ही विभाग अब संदिग्ध मरीज के पूरे परिवार की जांच भी करेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसको लेकर टीमों का गठन भी कर दिया है. यह टीम परिवर की स्क्रीनिंग करेगी.
बिलासपुर में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग - Alert regarding Corona in Bilaspur
बिलासपुर में कोरोना वायरस के एक व्यक्ति को संदिग्ध पाए जाने पर उसे शिमला रैफर किया गया. वहीं,स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि चीन से पूरे विश्व में अपने पांव पसार रहे कोरोना वायरस की चपेट में आने से हजारों लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं, पूरे विश्व में सुरक्षा की दृष्टि से एक देश से दूसरे देश में आने वाले लोगों को निगरानी में रखा जा रही है.
बिलासपुर जिला में अभी स्वास्थ्य विभाग करीब 12 लोगों पर नजर बनाए हुए है. निगरानी के तौर पर उनके स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है. बिलासपुर अस्पताल में मंगलवार को एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. मरीज को इलाज के लिए आईजीएमसी भेजा गया है. मरीज हाल ही में साउथ कोरिया से लौटा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने टीमों का गठन किया जा चुका है. अब जो मरीज संदिग्ध होगा उसके घरवालो की भी स्क्रीनिंग की जाएगी.