बिलासपुर: भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान और हिमाचल पुलिस में डीएसपी अजय ठाकुर ने साई होस्टल बिलासपुर से बाहरी राज्य को स्थानांतरित की जा रही खेलों में खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां से खिलाड़ियों के जम्मू या पंजाब राज्य में भेजा जाना किसी भी लिहाज से तर्कसंगत नहीं है.
अजय ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर से वॉलीबॉल को अभी हाल ही में संगरूर पंजाब में शिफ्ट किया गया है, जबकि एथलेटिक्स को लुधियाना भी भेजा है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर साईं हॉस्पिटल का खेल जगत में विशेष नाम रहा है, लेकिन यदि इस प्रकार खेलों को यहां से शिफ्ट किया जाता है तो यहां हॉस्टल का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा.
अजय ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के विभिन्न जिलों में आने वाले खिलाड़ियों का बिलासपुर में समावेश होता है और खिलाड़ी के लिए यहां की आबोहवा पढ़ने और खेलने के लिए उपयुक्त है. बावजूद इसके एकदम से बच्चों को पंजाब भेज देना दुर्भाग्यपूर्ण है.