हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले अजय ठाकुर, खिलाड़ियों का पलायन खेल के लिए दुर्भाग्यपूर्ण - खिलाड़ियों का पलायन खेल के लिए दुर्भाग्यपूर्ण

ईटीवी भारत से खास बातचीत में अजय ठाकुर ने कहा कि पंजाब राज्य का कल्चर हिमाचल से नहीं मिलता है इसलिए वहां पर खिलाड़ियों को परेशानियों से गुजरना पड़ेगा. इससे उनके भविष्य के साथ साथ उनके खेल पर भी विपरीत असर पड़ेगा.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले अजय ठाकुर

By

Published : Oct 19, 2019, 9:18 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 11:39 PM IST

बिलासपुर: भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान और हिमाचल पुलिस में डीएसपी अजय ठाकुर ने साई होस्टल बिलासपुर से बाहरी राज्य को स्थानांतरित की जा रही खेलों में खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां से खिलाड़ियों के जम्मू या पंजाब राज्य में भेजा जाना किसी भी लिहाज से तर्कसंगत नहीं है.

अजय ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर से वॉलीबॉल को अभी हाल ही में संगरूर पंजाब में शिफ्ट किया गया है, जबकि एथलेटिक्स को लुधियाना भी भेजा है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर साईं हॉस्पिटल का खेल जगत में विशेष नाम रहा है, लेकिन यदि इस प्रकार खेलों को यहां से शिफ्ट किया जाता है तो यहां हॉस्टल का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा.

अजय ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के विभिन्न जिलों में आने वाले खिलाड़ियों का बिलासपुर में समावेश होता है और खिलाड़ी के लिए यहां की आबोहवा पढ़ने और खेलने के लिए उपयुक्त है. बावजूद इसके एकदम से बच्चों को पंजाब भेज देना दुर्भाग्यपूर्ण है.

वीडियो.

ईटीवी भारत से विशेष साक्षत्कार में अजय ठाकुर ने कहा कि पंजाब राज्य का कल्चर हिमाचल से नहीं मिलता है इसलिए वहां पर खिलाड़ियों को परेशानियों से गुजरना पड़ेगा. इससे उनके भविष्य के साथ साथ उनके खेल पर भी विपरीत असर पड़ेगा.

अजय ठाकुर ने कहा कि मैदान खेल और वातावरण का खिलाड़ियों के साथ विशेष लगाव होता है, लेकिन अचानक जब इसमें बदलाव किया जाए तो इसका सीधे तौर पर असर परिणामों पर पड़ता है. यदि किसी प्रकार की कमी है तो उसमें सुधार किया जा सकता है.

अजय ठाकुर ने प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग की है कि तत्काल लिए गए निर्णय का असर खेल और खिलाड़ियों पर सीधे तौर पर पड़ता है. उन्होंने सरकार से स्थानांतरित हुए खेलों को एक्सटेंशन देनी चाहिए ताकि एकाग्रता से बच्चे यहां पर अपना सफलतम प्रदर्शन कर सकें.

ये भी पढ़ें- गोवा रे रहने वाले इक बंदे ते 1 किलो 'काला माल' बरामद, NDPS एक्ट रे तहत मामला दर्ज

Last Updated : Oct 19, 2019, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details