बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के लोगों को अब एम्स स्तर की स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.बिलासपुर में बने एमएस(AIIMS) के विशेषज्ञों ने बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में अस्थाई रूप से अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं. आज रेडियोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ व जनरल मेडिसन के चिकित्सकों ने अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का चेकअप किया.
चिकित्सकों ने कार्यभार संभाला
पिछले कुछ दिनों से नेत्र विशेषज्ञ, ईएनटी व रेडियोलॉजिस्ट बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अब सोमवार से ओबीजी स्त्री रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक व जनरल मेडिसन के चिकित्सकों की सेवाएं एम्स में भी शुरू हो गई हैं, जिससे जिला भर के लोगों को अब एम्स के विशेषज्ञों के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
बता दें कि इन चिकित्सकों की सेवाएं बिलासपुर अस्पताल में शुरू करने को लेकर एम्स प्रबंधन की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई थी. साथ ही चिकित्सकों की सेवाओं को लेकर एक शेड्यूल भी बनाया गया था. उसी के तहत सोमवार से चिकित्सकों ने कार्यभार संभाल लिया है.