हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं, AIIMS के डॉक्टरों ने बिलासपुर अस्पताल में शुरू की OPD - एम्स के विशेषज्ञ ने शुरू की सेवाएं

बिलासपुर में बने एमएस(AIIMS) के विशेषज्ञों ने बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में अस्थाई रूप से अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं. शेड्यूल के तहत ईएनटी व नेत्र रोग विशेषज्ञ मंगलवार व गुरूवार, ओबीजी व स्त्री रोग विशेषज्ञ सोमवार, बुधवार व शुक्रवार, ऑर्थोपेडिक मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार, जनरल मेडिसन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार तथा रेडियोलॉजिस्ट सोमवार व शुक्रवार को अपनी सेवाएं दिया करेंगे.

photo
फोटो

By

Published : Jun 21, 2021, 4:48 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के लोगों को अब एम्स स्तर की स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.बिलासपुर में बने एमएस(AIIMS) के विशेषज्ञों ने बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में अस्थाई रूप से अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं. आज रेडियोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ व जनरल मेडिसन के चिकित्सकों ने अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का चेकअप किया.

चिकित्सकों ने कार्यभार संभाला

पिछले कुछ दिनों से नेत्र विशेषज्ञ, ईएनटी व रेडियोलॉजिस्ट बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अब सोमवार से ओबीजी स्त्री रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक व जनरल मेडिसन के चिकित्सकों की सेवाएं एम्स में भी शुरू हो गई हैं, जिससे जिला भर के लोगों को अब एम्स के विशेषज्ञों के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.

वीडियो

बता दें कि इन चिकित्सकों की सेवाएं बिलासपुर अस्पताल में शुरू करने को लेकर एम्स प्रबंधन की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई थी. साथ ही चिकित्सकों की सेवाओं को लेकर एक शेड्यूल भी बनाया गया था. उसी के तहत सोमवार से चिकित्सकों ने कार्यभार संभाल लिया है.

किस दिन कौनसे डॉक्टर रहेंगें उपलब्ध, जाने यहां

शेड्यूल के तहत ईएनटी व नेत्र रोग विशेषज्ञ मंगलवार व गुरूवार, ओबीजी व स्त्री रोग विशेषज्ञ सोमवार, बुधवार व शुक्रवार, ऑर्थोपेडिक मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार, जनरल मेडिसन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार तथा रेडियोलॉजिस्ट सोमवार व शुक्रवार को अपनी सेवाएं दिया करेंगे.

उधर, इस बारे में बिलासपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि नेत्र विशेषज्ञ, ईएनटी व रेडियोलॉजिस्ट के साथ-साथ अब स्त्री रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक व जनरल मेडिसन के चिकित्सकों ने भी बिलासपुर अस्पताल में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है. इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.

ये भी पढ़ें:दर्दनाक हादसा: मंडी में 200 मीटर खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details