बिलासपुरःक्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का एम्स के विशेषज्ञों ने दौरा किया है, जिसमें वह अपनी यहां व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन के साथ चर्चा की है. इस बाबत एम्स की टीम ने विजिट किया है और ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी दवाओं के साथ ही अन्य उपकरणों की व्यवस्था शीघ्र अतिशीघ्र करने के लिए सुझाव दिए.
निदेशक स्वास्थ्य को पत्र लिखकर भेजी थी रिक्वायरमेंट
बिलासपुर एमएस डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि टीम की रिपोर्ट के आधार पर निदेशक स्वास्थ्य को पत्र लिखकर रिक्वायरमेंट भेज दी गई है. उस ओर से व्यवस्था होते ही ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए एम्स व बिलासपुर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम आपस में समन्वय के साथ कार्य करेगी. उन्होंने बताया कि अब अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है और एम्स के रेडियोलॉजिस्ट हफ्ते में 2 दिन सोमवार व शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड करने के लिए ड्यूटी पर रहेंगे. इसके साथ ही मंगलवार को ईएनटी और आंखों के विशेषज्ञ मरीजों का चेकअप करेंगे. इस बाबत ड्यूटी रोस्टर बनाया जा चुका है.