हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निर्धारित समय से पहले बनकर तैयार हो जाएगा AIIMS, जेपी नड्डा ने की घोषणा - JP Nadda visit himachal

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को बिलासपुर में एम्स के निर्माण कार्य का जायजा लिया. नड्डा ने कहा कि एम्स का निर्माण तय समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा और अगले साल से AIIMS में एमबीबीएस की 50 सीटों पर पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

एम्स के निर्माण कार्य का जायजा लेते जेपी नड्डा

By

Published : Oct 8, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 6:46 PM IST

बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को बिलासपुर में कहा कि एम्स का निर्माण कार्य तय समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा. नड्डा ने कहा कि जून 2021 में एम्स के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन एम्स साल 2020 में बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि जून 2020 में एमबीबीएस की 50 सीटों पर पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी.

जेपी नड्डा, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष

इस दौरान नड्डा ने एम्स के निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया. सीएम जयराम भी नड्डा के साथ मौजूद रहे. एम्स का ओपीडी भवन बनकर तैयार हो गया है. इस साल दिसंबर महीने तक लोगों के लिए ओपीडी की सुविधा भी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि एम्स में स्टाफ की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है.

नड्डा ने कहा कि हालांकि एम्स में एमबीबीएस की 100 सीटें है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर जून 2020 से 50 सीटों के साथ पढ़ाई शुरू होगी, जिसके लिए टीचिंग स्टाफ की नियुक्ती भी की जा रही है. सीएम जयराम ने मौके पर एम्स के लिए बिजली पानी के कनेक्शन देने की मंजूरी दे दी है.

एम्स में पानी की आपूर्ति के लिए अलग प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा. अस्पताल को पांच लाख लीटर पानी की प्रतिदिन आवश्यकता होगी. शुरुआत में एम्स के लिए दो लाख लीटर पानी की आपूर्ति प्रतिदिन की जाएगी.

Last Updated : Oct 8, 2019, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details