बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को बिलासपुर में कहा कि एम्स का निर्माण कार्य तय समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा. नड्डा ने कहा कि जून 2021 में एम्स के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन एम्स साल 2020 में बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि जून 2020 में एमबीबीएस की 50 सीटों पर पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी.
इस दौरान नड्डा ने एम्स के निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया. सीएम जयराम भी नड्डा के साथ मौजूद रहे. एम्स का ओपीडी भवन बनकर तैयार हो गया है. इस साल दिसंबर महीने तक लोगों के लिए ओपीडी की सुविधा भी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि एम्स में स्टाफ की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है.