हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में अष्टमी मेला हुआ संपन्न, बेहतरीन सुविधा मुहैया करवाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित - कर्मचारी सम्मानित

बिलासपुर में अष्टमी मेले का समापन हो चुका है. एडीएम बिलासपुर ने मेले में श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखना अधिकारियों की जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है.

अष्टमी मेला में हतरीन सुविधा मुहैया करवाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

By

Published : Aug 11, 2019, 6:17 PM IST


बिलासपुर: जिला बिलासपुर में अष्टमी मेले के दौरान बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मानित किया. यह सम्मान समारोह मंदिर न्यास के मातृ आंचल यात्री निवास में आयोजित किया गया. इस दौरान एडीएम बिलासपुर और मेला अधिकारी विनय धीमान ने अधिकारियों की हौसला अफजाई की. साथ ही माता की तस्वीर और चुनरी देकर सन्मानित भी किया गया.

इस दौरान मेला अधिकारी विनय धीमान ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और उनकी सुरक्षा करना प्रशासन का दायित्व था. इसे प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने बखूबी निभाया है. इसलिए इस मेले के सफलता पूर्वक खत्म होने पर सभी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, स्वयंसेवी संस्थाओं के वॉलंटीयर्स और अन्य विभागों के कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने मंदिर के साथ लगती पंचायतों की मेले के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए सराहना की.

विनय धीमान ने कहा कि इस बार दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं को मंदिर परिसर तक ले जाने और वापस लाने के लिये वाहन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई थी. उन्होंने कहा कि इस साल किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला. साथ ही कानून व्यवस्था सुचारु रही. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कुछ कमियां भी जरूर रही है. इनकी समीक्षा की जाएगी और अगले साल नवरात्रों में और भी बेहतर इंतजाम किए जाएंगे.

एडीएम ने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न सेवा दलों ने कौलां वाला टोबा से मन्दिर तक 87 लंगर श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए लगाए गये थे. इसके साथ ही न्यास ने भी श्रद्धालुओं के लिए लंगर की थी.

अष्टमी मेला में हतरीन सुविधा मुहैया करवाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

मेला अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए वाटरप्रूफ टैंट भी मुहैया करवाए गए थे. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह चार एलईडी लगाई गई थी. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कई जगहों पर 106 स्थाई कर्मचारी और 300 अस्थाई कर्मचारियों को तैनात किया गया था. इसके अलावा सफाई व्यवस्था के लिए 25 स्थाई और 124 अस्थाई कर्मचारी तैनात किये गये थे.
ये भी पढ़ें: ज्वालाजी में ट्रैफिक पुलिस ने कसी नकेल, दस दिन में काटे लाखों के चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details