बिलासपुर: नवोदय स्कूल की तर्ज पर सूबे में आवासीय स्कूल बनने जा रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई अटल आदर्श आवासीय विद्यालय योजना के तहत यह कार्य किया जा रहा है. जिसमें जिला की हर विधानसभा क्षेत्र में यह स्कूल बनाए जाएंगे. इस स्कूल में नवोदय स्कूल की तर्ज पर हर सुविधा दी जाएगी. यह स्कूल 25 बीद्या जमीन पर बनाए जाएंगे.
करने के लिए जमीन भी चयनित की जा चुकी है, जबकि नैना देवी विधानसभा में जमीन की तलाश की जा रही है. शिक्षा विभाग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की अमरपुर पंचायत में 25 बीघा जमीन का चयन कर जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अमरपुर आदर्श आवासीय विद्यालय इस योजना के तहत बनने वाला जिला में दूसरा विद्यालय होगा, जबकि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में तीसरा विद्यालय बनेगा.
बता दें कि गत वर्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर अटल आदर्श आवासीय विद्यालय योजना का शुभारंभ किया था और झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बंरठी में प्रदेश व जिला का पहला अटल आदर्श आवासीय शिक्षा विद्याालय शुरू करने की घोषणा की थी.