हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में करोना मरीज आने के बाद कई इलाके बनाए गए कंटेनमेंट जोन, चलेगा AFC अभियान - स्वास्थ्य विभाग की टीम

बिलासपुर के साथ लगते बामटा क्षेत्र में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आस-पास के इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. साथ ही एक्टिव फाइंडिंग केस अभियान भी शुरू कर दिया है.

bilaspur hospital
बिलासपुर अस्पताल

By

Published : May 29, 2020, 5:53 PM IST

बिलासपुर: बामटा क्षेत्र में कोरोना का एक मामला सामने आने के बाद जिला में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन व बफर जोन भी घोषित कर दिए है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अब कंटेनमेंट जोन में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू करने जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम व आशा वकर्स डोर-टू-डोर जाकर यहां पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. साथ ही कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति के साथ लगते घर परिवार वालों की सारी जानकारी जुटाएगी. इस दौरान अगर किसी भी व्यक्ति में किसी भी प्रकार का कोई लक्षण पाया जाता है तो तुंरत प्रभाव से उनके कोरोना सैंपल भी लिए जाएंगे.

बता दें कि जिला बिलासपुर के साथ लगते बामटा क्षेत्र में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस कारण बामटा क्षेत्र में आने वाले और आस-पास के इलाकों निहाल, दनोह, कोसरियां और नगर परिषद क्षेत्र की एचआरटीसी कॉलोनी के वार्ड नंबर-1, बिलासपुर गुरूद्वारा मार्किट, गांधी मार्किट व कॉलेज चैक मार्किट को कंटेनमेंट जोन बनया गया है.

वीडियो

नगर परिषद के वार्ड नंबर-1 के शेष बचे क्षेत्र, रोडा सेक्टर नंबर 3, कोसरियां वार्ड, निहाल नंबर 1, आईटीआई बिलासपुर तक व मेन मार्किट व चंगर सेक्टर को बफर जोन घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से आवाजाही बंद रहेगी और कर्फ्यू में दी गई ढील नहीं मिलेगी.

स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने इस कंटेनमेंट जोन में जाने के लिए 9 टीमों का गठन किया हुआ है. यह टीमें प्रतिदिन इस कंटेंनमेंट जोन में जाया करेंगी. जहां पर वह डोर-टू-डोर जाकर लोगों की जांच पड़ताल करेंगी. साथ ही उक्त लोगों की सारी ट्रैवल हिस्टी के बारे में भी पता किया जाएगा. इस दौरान अगर किसी भी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब होता है तो उसका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details