हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर की तैनाती, मानकों पर खरा न उतरने पर 10 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

बिलासपुर में दस दुकानदारों सहित एक शराब ठेके के मालिक को नोटिस जारी कर स्वास्थ्य विभाग ने दुकानदारों की लापरवाही के खिलाफ अपना कड़ा रुख जाहिर किया है. स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर खरा न उतरने पर यह कार्रवाई की गई है.

दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Sep 11, 2019, 3:25 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर जिला के 10 दुकानदारों सहित एक शराब ठेके के मालिक पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग के मानकों पर खरा न उतरने पर विभाग ने इन दुकानदारों को नोटिस भी जारी कर दिया है. यह कार्रवाई विभाग ने गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर की है. लोगों की शिकायत थी कि दुकानदार गंदगी और बिना फूड लाइसेंस के खाद्य पदार्थ भेज रहे थे. जिस आधार पर यह कार्रवाई की गई है.


बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम समय समय पर जिला भर की दुकानों में छापेमारी करती आ रही है. अगर किसी दुकानदार द्वारा विभाग के मानको को पूरा नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जाती है. खास बात यह है कि अब बिलासपुर जिला में फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर की भी तैनाती हो चुकी है. जिस कारण अब विभाग मौके पर सैंपल भी भर सकता है.

ये भी पढ़ें- चिट्टे की बड़ी खेप के साथ 19 साल का युवक गिरफ्तार, लाखों में है कीमत


सहायक आयुक्त फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर सविता ठाकुर का कहना है कि जिला के दस दुकानदारों सहित एक शराब ठेके के मालिक को नोटिस जारी किया गया है. इन दुकानदारों को जल्द से जल्द विभाग के मानको को पूरा करने के कड़े आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details