बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. इसी कड़ी में सदर एसडीएम अभिषेक कुमार गर्ग की अगुवाई में जिला प्रशासन ने शहर के डियारा सेक्टर से अवैध कब्जे हटाए. शहर के डियारा सेक्टर में पीर लखदाता पार्क के साथ लोगों द्वारा स्थापित किए गए दो विशाल नए टीन के खोखों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर दिया. जिस समय प्रशासनिक अमला कार्रवाई कर रहा था तो एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया.
इस अवसर पर उन्होंने नगर परिषद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इस कार्रवाई को तुरंत प्रभाव से मुकम्मल किया जाए. इस कार्रवाई से आम जनता भी खुश दिखी. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है. गौर हो कि बिलासपुर नगर में हो रही अवैध कब्जों को लेकर जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त बिलासपुर की ओर से नगर परिषद को इस कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी हुए थे. जिसके तहत मंगलवार शाम को नगर परिषद की टीम ने अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया. शाम के समय डियारा सेक्टर में पीर लखदाता पार्क के बाद बनाए गए दो खोखों को बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया गया. सूचना मिली है कि शहर में जितने भी अवैध खोखे स्थापित किए गए हैं उन्हे तुरंत प्रभाव से हटाया जाएगा. जिसकी शुरुआत मंगलवार को कर दी गई.