बिलासपुर:खाद्य आपूर्ति विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित डिपुओं के निरीक्षण के तहत खामियां पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत दो डिपुओं की सिक्योरिटी जब्त करने सहित एक फ्लोर मिल में स्टॉक व्यवस्थित न पाए जाने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. यही नहीं श्री नैना देवी ब्लॉक के एक डिपो में कम स्टॉक पाए जाने पर 52 हजार 703 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. (Action of Food Supply Department of Bilaspur)
हर महीने तैयार की जाती है रिपोर्ट-वहीं, उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में कुल 133 औचक निरीक्षण किए गए, जिसके तहत जिले के चारों ब्लॉकों में उपरोक्त कार्रवाई सुनिश्चित की गई. बता दें कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 244 डिपो कार्यरत हैं. हर महीने निरीक्षण व इसके तहत की गई कार्रवाई पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है.