घुमारवीं:हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं में काफी समय से गैस वितरण में अनियमितता करने की शिकायत मिलने पर सोमवार को खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा कार्रवाई की गई. दरअसल, खाद्य आपूर्ति विभाग बिलासपुर के तहत ब्लॉक घुमारवीं के निरीक्षक ने औचक निरीक्षण के दौरान एक गैस एजेंसी की गाड़ी में गैस वितरण में भारी अनियमितता पाते हुए गैस एजेंसी पर कार्रवाई की है. यही नहीं गैस एजेंसी की गाड़ी में रखे सभी खाली सिलेंडर को अपने कब्जे में लिए हैं.
लम्बे समय से मिल रही थी गैस एजेंसी के खिलाफ शिकायत:बताया जा रहा है कि विभाग को पिछले काफी समय से गैस एजेंसी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. दरअसल, सोमवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली की घुमारवीं उपमंडल के तहत लढयाणी में स्थित एक गैस एजेंसी की गाड़ी कुठेड़ा के पास सिलेंडर लेकर आई है. विभाग ने औचक निरीक्षण कर गाड़ी को रोका और गैस सिलेंडर चेक किए. जिसमे 41 गैस सिलेंडर खाली थे. जैसे ही विभागीय अधिकारियों ने गाड़ी को जांच के लिए रोका तो गाड़ी में तैनात कर्मचारी मौके से फरार हो गया. विभागीय अधिकारियों ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. लगभग 4 घंटे के बाद तैनात कर्मचारी मौके पर पहुंचा. इसके बाद विभाग ने आगे की कार्रवाई की.