बिलासपुरः पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. नगर के मुख्य स्थानों पर नाका लगाकर पुलिस ने दोपहना वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे. दोपहिया वाहन पर दोनों सवारों के लिए हेलमेट अनिवार्य है. ऐसे में अब पुलिस नाका लगाकर आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
दर्जनों वाहनों के काटे चालान
नगर के गुरूद्वारा मार्केट, मेन मार्केट, चैतना चौक, बस अड्डा चौक पर पुलिस की टीमों ने नाका लगाकर दर्जनों वाहनों के चालान काटे. जिनमें से सबसे अधिक हेलमेट नहीं होने पर चालान काटे गए.
चालक व सवारी दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य
दो पहिया वाहनों पर डबल सवारी हेलमेट अनिवार्य है. बाइक पर पीछे बैठे शख्स को भी हेलमेट पहनना जरूरी है. इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है. नियमों अवहेलना पर बिलासपुर पुलिस सख्त कार्रवाई रही है. हालांकि सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत दो हेलमेट अनिवार्य है, परंतु संबंधित जिला के एसपी इसको अपने स्तर पर लागू करते हैं.