बिलासपुर: गुरुवार को टेंपो में सवार करीब 40 श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. श्रद्धालु शाहतलाई से दियोटसिद्ध मंदिर जा रहे थे. इस दौरान चहलैली के पास टेंपो की बॉडी अचानक खुलकर सड़क पर बिखर गई. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है.
शाहतलाई से दियोटसिद्ध गुफा मंदिर दर्शन के लिए जाते श्रद्धालुओं से भरे टेंपो की बॉडी खुलकर सड़क में गिरने से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए.
अचानक टेंपो की बॉडी खुल जाने से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल जालंधर पंजाब से आए करीब 40 श्रद्धालु शाहतलाई से एक टेंपो 407 में दियोटसिद्ध जा रहे थे. इस दौरान चहलैलीअर्ध मार्ग पर टेंपो की बॉडी अचानक उखड़ कर सड़क पर बिखर गई. जिस वजह से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आ गई.
घायल हुए एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं को अन्य वाहनों में निजी अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में मोहित, मंगतराम, ओंकार, सत्या देवी, सर्वजीत, आशु, हरमीत, किशन लाल, चिरंजी सिमरो, हरीश, कुलजीत, सतपाल को चोटें आई हैं, जिनका अभी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.