बिलासपुर:बिलासपुर के बरमाणा में स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट (ACC Cement Plant Barmana Bilaspur) को अनिश्चित काल के लिए बंद करने के आदेश से ट्रक ऑपरेटरों चिंता में हैं. पिछले चार दिन से सीमेंट फैक्ट्री में ताला लगा हुआ है. जिससे ट्रक ऑपरेटरों को रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है. समस्या के समाधान को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है, लेकिन अभी कोई स्थाई हल नहीं निकल पाया है. वहीं, समस्या का हल न होता देख ट्रक ऑपरेटरों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भी सैंकड़ों ट्रक ऑपरेटरों ने बीडीटीएस के पुकार हॉल में एकत्रित होकर एसीसी प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद की. यहां से एसीसी प्लांट के गेट तक विशाल रोष रैली भी निकाली गई. जिसमें कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
इस रैली में महिलाओं व बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. गेट के बाहर विभिन्न वक्ताओं ने ट्रक ऑपरेटरों को संबोधित करते हुए कंपनी व सरकार के समक्ष मांग रखी कि जल्द से जल्द समस्या का हल निकाला जाए. साथ ही ट्रक ऑपरेटर्स ने चेतावनी दी है कि यदि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया, तो ट्रक ऑपरेटर उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे. उधर, तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही.