हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ABVP करेगी प्रदेश भर में प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर 24 मार्च से शुरू होगा आंदोलन - Demonstration will be done on the streets

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर जिला में 24 मार्च से 9 अप्रैल तक प्रदर्शन करने जा रही है.पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला संयोजक पार्थ शर्मा ने बताया कि 20 व 21 मार्च को दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पालमपुर में आयोजित की गई थी. जिसमें संगठनात्मक विषयों की समीक्षा व आगामी समय में की जाने वाली संगठनात्मक व आंदोलनात्मक गतिविधियों को लेकर योजना बनाई गई है.

ABVP protest started  across the state
फोटो.

By

Published : Mar 24, 2021, 4:26 PM IST

बिलासपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर जिला में 24 मार्च से 9 अप्रैल तक प्रदर्शन करने जा रही है. बिलासपुर में पत्रकारवार्ता कर जिला संयोजक पार्थ शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की मांगों को लेकर पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें बिलासपुर जिला को भी शामिल किया गया है.

उन्होंने बताया कि 24 मार्च कॉलेज प्रधानाचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही 25 मार्च को मास ई-मेल कैंपेन, 30 मार्च को इकाई स्तर पर धरना प्रदर्शन, 1 अप्रैल को पर्चा वितरण, 5 अप्रैल को हस्ताक्षर अभियान व 9 अप्रैल को सभी जिला केंद्रों पर धरना प्रदर्शन व डीसी व एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

वीडियो.

जिला संयोजक ने दी जानकारी

पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला संयोजक पार्थ शर्मा ने बताया कि 20 व 21 मार्च को दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पालमपुर में आयोजित की गई थी. जिसमें संगठनात्मक विषयों की समीक्षा व आगामी समय में की जाने वाली संगठनात्मक व आंदोलनात्मक गतिविधियों को लेकर योजना बनाई गई है.

विद्यार्थी परिषद की प्रमुख मांगें

विद्यार्थी परिषद ने मांग उठाई है कि परीक्षा परिणामों में देरी व पेपर चेकिंग प्रक्रिया में गड़बड़ियों को शीघ्र दूर किया जाए. केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र किया जाए. प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक व गैर शिक्षक के रिक्त पदों को भरा जाए. साथ ही छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव को शीघ्र बहाल किया जाए. फर्जी डिग्री मामले व भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी निजी विश्वविद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए. साथ ही कोरोना काल में सभी स्कूलों में बढ़ी हुई फीसों को शीघ्र वापस लिया जाए.

मांगे न मानी तो सड़कों पर होगा धरना प्रदर्शन

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन देने से परहेज नहीं करेंगे. इस मौके पर नगर सहमंत्री शिवम डोगरा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शालिनी ठाकुर व आशीष कपिल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः-किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल

ABOUT THE AUTHOR

...view details