नैना देवी/बिलासपुर:विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नवनियुक्त डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. नवनियुक्त डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि नैना देवी में कानून एवं व्यवस्था सुचारू रखना, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और नशाखोरी पर लगाम लगाना यह उनकी प्राथमिकता रहेंगी.
इससे पहले वह बतौर डीएसपी रामपुर के तौर पर कार्यरत थे. उन्होंने बताया कि रामपुर में उन्होंने अवैध नशे के कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा कसा रखा और अपने 2.5 साल के कार्यकाल में लगभग 80 नशा माफिया के खिलाफ मामले दर्ज किए. डीएसपी ने बताया कि श्री नैना देवी जी क्षेत्र में नशाखोरी पर शिकंजा कसना और युवाओं को नशे से बचाना पुलिस की मुख्य मुहिम रहेगी.
इसके लिए पुलिस को स्थानीय लोगों का सहयोग भी चाहिए, जिससे नशाखोरी के धंधे पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके. डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि मंदिर के आसपास के क्षेत्र में उन्होंने निरीक्षण किया और पाया कि कई श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे व मास्क लगाकर भी नहीं आए है.