बिलासपुर: शुक्रवार शाम के समय एक युवक ने चांदपुर पुल से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुल के नीचे घास काट रही महिलाओं ने युवक को पुल से कूदते हुए देख लिया. महिलाओं ने तुरंत बामटा पंचायत प्रधान को सूचित किया.
पंचायत प्रधान अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे. उस समय युवक की सांसें चल रही थी. इसके बाद पंचायत प्रधान ने लोगों की मदद से फौरन युवक को बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर युवक के उपचार में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने भी मामले की जांच कर दी है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम के समय चांदपुर पुल पर युवक टहलने लगा और मौका मिलते ही उसने एकाएक पुल से छलांग दी. हालांकि युवक सतलुज नदी में ना गिरकर खेतों की तरफ गिरा था. युवक बिलासपुर के ही जुखाला क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है, लेकिन युवक ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया यह अभी साफ नहीं हो पाया है. सूचना के तहत अभी तक युवक बेहोशी की हालत में है और खबर लिखे जाने तक डॉक्टर उपचार में जुटे थे.
उधरए इस घटना के फौरन बाद पुल पर लोगों का जमावड़ा लग गया और सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई. इसके चलते कुछ समय तक जाम की स्थिति बन गई, लेकिन कुछ समय बाद स्थिति सामान्य भी हो गई.
ये भी पढ़ें:जूते सिलकर गुजारा कर रहा 8 बार नेशनल खेल चुका हॉकी प्लेयर, अनुराग ठाकुर की नई जिम्मेदारी पर दिया ये बयान