बिलासपुर:बिलासपुर में कोट थाने के अंतर्गत पंजाब के साथ लगती सीमा के महाबली रेलवे प्रोजेक्ट के पास दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान सुखदेव ऊर्फ सोनू के रूप में हुई है. इस घटना में घायल हुए व्यक्ति के भाई ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. वहीं, शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में घायल व्यक्ति के भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई रोहित रेवले टनल बना रही मैक्स कंपनी माह्वाली में काम करता है. बीती रात उसे रोहित का फोन आया कि कुछ लोग काम वाली साइट पर आए हैं, जो उसे और उसके एक दोस्त को ढूंढ रहे हैं. उसने बताया कि वह जल्द आकर उन दोनों को यहां से ले जाए. जब, घायल व्यक्ति का भाई मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि महाबली बाबा मंदिर से थोड़ी ऊपर टनल वाले रास्ते पर उसके भाई के दोस्त सोनू की मोटरसाइकिल खड़ी है. जब वह पास गया तो उनसे देखा की कुछ उसके भाई रोहित और उस सोनू पर कुल्हाड़ी और दराटी से वार कर रहे थे.
घायल व्यक्ति के भाई ने बताया कि मुझे पास आता देख सभी एक गाड़ी में बैठ मौके से भाग खड़े हुए. उसने गाड़ी का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए. बाद में दोनों युवकों को आनंदपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां सुखदेव उर्फ सोनू ने इलाज के दौराने दम तोड़ दिया. वहीं, शिकायतकर्ता का भाई रोहित अभी अस्पताल में उपचाराधीन है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता के बयान पर सभी आरोपियों को धर दबोचा. इस संबंध में पुलिस थाना कोट में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, फोरेनसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा करके साक्ष्य जुटाए हैं.