घुमारवीं/बिलासपुर: घुमारवीं थाना के तहत एक युवक की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत पट्टा गांव के युवक ने देर रात पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
युवक ने पंखे से लटक कर दी जान
जानकारी के अनुसार युवक शनिवार रात को अपने घर के कमरे में सोने के लिए गया था. रात करीब 3 बजे युवक के परिजन ने कमरे में देखा तो युवक पंखे से लटका हुआ मिला. युवक के पिता ने पुलिस थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस थाने से एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. युवक के गले में फंदे के निशान हैं.
कुछ दिनों से युवक डिप्रेशन का शिकार था