बिलासपुर: दुनिया अभी कोरोना महामारी से पूरी तरीकें से उबरी नहीं कि एक और महामारी ने फिर से दस्तक दे दी गनीमत है यह महामारी इंसानों में नहीं बल्कि पंक्षियों में फैलने वाली महामारी बर्ड फ्लू है. हालांकि जिला बिलासपुर में वन अधिकारी राहत की सांस ले रहे है, कि अभी बिलासपुर में यह महामारी नहीं पहुंची है. क्योंकि वन विभाग बिलासपुर ने कुछ सैंपल जालंधर लैब भेजे थे लेकिन नतीजे नेगेटिव आए है.
बिलासपुर का सैंपल नेगेटिव
बिलासपुर में अभी तक वर्ड फलू नहीं फैला है. वन विभाग बिलासपुर को जालंधर लैब से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हाल ही में जिला के जमथल क्षेत्र से कौओं के सैंपल जांलधर लैब में भेजे गए थे. इस दौरान मंगलवार को फोन के माध्यम से इसकी रिपोर्ट वन अरण्यपाल बिलासपुर को दी गई है. लिखित रूप से भी रिपोर्ट विभाग के पास पहुंचने जा रही है.
पहले चरण के नतीजे नेगेटिव
पहले चरण के भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगटिव आई है. वन अरण्यपाल बिलासपुर केके कौशल ने बताया कि बिलासपुर से भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगटिव आई है. अभी तक बिलासपुर में वर्ड फलू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.