हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गड्ढों में सड़क या सड़क पर गड्ढे! एनएच-21 पर पलटा बलकर - एनएच 21 पर सड़क हादसा

चंडीगढ़-मनाली पर गड़ामोड़ के पास राखी से भरा एक बलकर पलट गया. हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं. घटनास्थल पर कुछ दिन पहले ही ईंटों से भरा ट्रक सड़क पर पड़े गड्ढों के कारण पलट गया था. इस हादसे में चालक की जान चली गई थी.

bulker overturn on chandigarh manali nh
फोटो.

By

Published : Jun 11, 2021, 8:45 PM IST

बिलासपुर:एनएच 21 चंडीगढ़ मनाली पर गड़ामोड़ के पास सड़क की खस्ता हालत के चलते एक बलकर पलट गया. बाताया जा रहा है कि राखी से भरा ये बलकर गड़मोड़ के पास पहुंचते ही गड्ढों में अनियंत्रित हो गया. हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं.

घटनास्थल पर कुछ दिन पहले ही ईंटों से भरा ट्रक सड़क पर पड़े गड्ढों के कारण पलट गया था. इस हादसे में चालक की जान चली गई थी. हादसे के बाद भी एनएचएआई(NHAI) सहित निर्माणाधीन कीरतपुर- नेरचौक फोरलेन कार्य में जुटी कम्पनी ने इस खराब स्पॉट की दुर्दशा को दुरुस्त नहीं किया.

चंडीगढ़- मनाली एनएच की गड़मौड़ के पास हालत खराब हो चुकी है. सड़क पर जमी मिट्टी धूल से लोग परेशान हैं. इसके साथ ही सड़क पर पड़े गड्ढों से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए सड़क की हातल को जल्द सुधारने की मांग की है.

मूरंग वैली ब्रिज की हालत दयनीय, भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात सेना के जवानों को आने जाने में हो रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details