बिलासपुर: पशुपालन विभाग कार्यालय बिलासपुर में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से पाॅलिक्लिनिक सेंटर बनने जा रहा है. इस भवन का निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है और छह माह के भीतर यह सेंटर पूरा बनकर तैयार हो जाएगा.
इस पाॅलिक्लिनिक सेंटर के बनने से 24 घंटे पशुओं का बेहतर इलाज हो सकेगा. इस पाॅलिक्लिनिक सेंटर के बनने से पशुओं को एक छत के नीचे ही सारी सुविधा दी जाएंगी. ऑपरेशन थियेटर से लेकर अन्य टेस्टों की सुविधा इस भवन में मिलेगी. जल्द ही इस भवन के निर्माणकार्य के लिए अन्य आधुनिक सामान भी विभाग खरीदने जा रहा है.
छह माह में पाॅलिक्लिनिक सेंटर बन कर हो जाएगा तैयार
पशुपालन विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक लाल गोपाल ने बताया कि भवन का कार्य शुरू हो गया है. छह माह के भीतर पूरा भवन बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस भवन में एक्स-रे की भी सुविधा होगी. साथ ही एक छत के नीच सारे ब्लड टेस्ट भी हो सकेंगे.
बड़े पशुओं के लिए अलग से तैयार होगा कक्ष
वहीं, खास बात यह रहेगी कि इस भवन में छोटे-बड़े ऑपरेशन थियेटर बनाए जा रहे हैं. जिसमें छोटे पशुओं के लिए अलग से सुविधा होगी साथ ही बड़े पशुओं के लिए अलग से कक्ष होगा. उन्होंने बताया कि इस कक्ष में सर्जन, मेडिसिन, पैथोलिजी के विशेषज्ञ भी दिन रात तैनात रहेंगे. पशुओं के इलाज के लिए पशुपालन विभाग बेहतर कार्याें में जुटा हुआ है. उन्होंने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से यह भवन तैयार हो रहा है. जल्द ही यहां पर भवन तैयार होने के बाद आधुनिक सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएगी.
पढ़ें:प्रदेश में के 140 बच्चे हीमोफीलिया की गिरफ्त में, IGMC में निशुल्क इलाज उपलब्ध