हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Bilaspur: जयराम ठाकुर और उनके ड्राइवर के साथ एक शख्स ने की बदसलूकी, आरोपी के खिलाफ नम्होल पुलिस चौकी में मामला दर्ज - Jairam Thakur

बिलासपुर में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और उनके ड्राइवर से एक व्यक्ति ने गाली-गलौज की और दोनों को जान से मारने की धमकी दी है. मामले में जयराम के ड्राइवर ने नम्होल पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. (Death threats to Jairam Thakur) (misbehaved with Jairam Thakur)

Bilaspur
जयराम ठाकुर से बदसलूकी मामला

By

Published : Aug 18, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 5:34 PM IST

जयराम ठाकुर से बदसलूकी मामले में एसपी का बयान

बिलासपुर:पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके ड्राइवर देवेंद्र कुमार के साथ बदतमीजी करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एचआरटीसी के पूर्व कर्मचारी नेता शंकर सिंह ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और उनके ड्राइवर के साथ गाली-गलौज की है. साथ ही दोनों को जान से मारने की धमकी दी. मामले में पूर्व सीएम के ड्राइवर देवेंद्र कुमार ने नम्होल पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से मंडी की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में नम्होल के पास एचआरटीसी के पूर्व कर्मचारी नेता शंकर सिंह ठाकुर ने उनकी गाड़ी रुकवा दी. इतना ही नहीं आरोप है कि शंकर सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके ड्राइवर के साथ बदतमीजी की और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. वहीं, आरोप है कि शंकर सिंह ठाकुर ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी.

मामले में जयराम के ड्राइवर की शिकायत पर नम्होल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत में देवेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि आरोपी शंकर सिंह ठाकुर ने रास्ता रोककर पहले जयराम ठाकुर और उनसे गाली-गलौज की. साथ ही दोनों का जान से मारने की धमकी दी. एसपी बिलासपुर गोकुल कार्तिकेय चंद्र ने कहा नम्होल पुलिस ने शिकायत के आधार पर 341, 353, 355, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Girl Swallowed Chitta In Shimla: शिमला में Police वालों को देखते ही लड़की ने निगल लिया हेरोइन का पैकेट, लेकिन पुलिस ने एंडोस्कोपी की मदद से निकलवाया

Last Updated : Aug 18, 2023, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details