हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अचानक गिर गया दो मंजिला मकान, हादसे की वजह नहीं आई सामने - two storey house collapsed in bilaspur

बिलासपुर के सिहड़ा घाट में दो मंजिला मकान अचानक गिर गया. इस हादसे में मकान में रखा सामान मलबे के नीचे दब गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पहुंचे पंचायत प्रधान सरोज कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 8, 2021, 5:34 PM IST

बिलासपुर:ग्राम पंचायत सिहड़ा के गांव सिहड़ा घाट में दो मंजिला मकान अचानक गिर गया. हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन पूरा मकान तहस-नहस हो गया है. इस घटना में करीब 15 से 20 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. हैरानी इस बात की है कि न कोई बारिश हुई और न कोई तूफान आया, फिर भी इतना बड़ा मकान गिर गया.

प्रभावित परिवार के सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि भोजन करने के बाद परिवार के सदस्य घर के बाहर बैठे हुए थे, ऐसे में थोड़ी देर बार मकान गिरने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इस हादसे में मकान में रखा सामान मलबे के नीचे दब गया है. इसमें फ्रिज, वॉशिंग मशीन और गीजर सहित अन्य सामान शामिल हैं. इसके अलावा मकान के बाहर एक स्कूटी खड़ी थी, वह भी मलबे के नीचे दबकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. यही नहीं मक्की पीसने के क्रैशर को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पहुंचे पंचायत प्रधान सरोज कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. सूचना मिलते ही जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान, पंचायत उपप्रधान राकेश कुमार, बीडीसी सदस्य रीमा और वार्ड सदस्य जमना देवी भी मौके पर पहुंचे. पंचायत प्रधान द्वारा हादसे की सूचना संबंधित पटवारी को दे दी गई है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:राम मंदिर के प्रबल समर्थक थे वीरभद्र सिंह, अयोध्या में चाहते थे भव्य मंदिर का निर्माण

ABOUT THE AUTHOR

...view details