बिलासपुर:ग्राम पंचायत सिहड़ा के गांव सिहड़ा घाट में दो मंजिला मकान अचानक गिर गया. हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन पूरा मकान तहस-नहस हो गया है. इस घटना में करीब 15 से 20 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. हैरानी इस बात की है कि न कोई बारिश हुई और न कोई तूफान आया, फिर भी इतना बड़ा मकान गिर गया.
प्रभावित परिवार के सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि भोजन करने के बाद परिवार के सदस्य घर के बाहर बैठे हुए थे, ऐसे में थोड़ी देर बार मकान गिरने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इस हादसे में मकान में रखा सामान मलबे के नीचे दब गया है. इसमें फ्रिज, वॉशिंग मशीन और गीजर सहित अन्य सामान शामिल हैं. इसके अलावा मकान के बाहर एक स्कूटी खड़ी थी, वह भी मलबे के नीचे दबकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. यही नहीं मक्की पीसने के क्रैशर को भी काफी नुकसान पहुंचा है.