हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में 5.7 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता - बिलासपुर में युवक से पकड़ा गया चिट्टा

बिलासपुर शहर में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान रविवार रात को 5.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

युवक से बरामद हुआ 5.7 ग्राम चिट्टा
A boy arrested with 5.7 gram heroin

By

Published : Jan 6, 2020, 5:28 PM IST

बिलासपुर: सदर थाना बिलासपुर के तहत जिला पुलिस की टीम ने रविवार रात करीब ढाई बजे गश्त के दौरान एक युवक से 5.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में शहर में गश्त कर रही थी. पुलिस टीम ने बिलासपुर मेन मार्केट के पास एक संदिग्ध युवक को देखा.

वीडियो

पुलिस ने युवक से आधी रात को शहर में घूमने का कारण पूछा. पुलिस को देखकर युवक घबरा गया, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक की जेब से 5.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
युवक की पहचान अफरीदी नाम से हुई है जो बिलासपुर शहर का रहने वाला बताया जा रहा है. बिलासपुर एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि पुलिस लगातार शहर में गश्त कर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details