बिलासपुर: हिमाचल में 19 मई को सातवें चरण में मतदान होना हैं. ऐसे में प्रदेश में सियासी माहौल गर्म है. बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक हिमाचल में चुनावी रैलियां कर रहे हैं. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी चुनावी माहौल में जोश में हैं. दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक हिमाचल का रुख कर चुके हैं. प्रदेश में स्टार प्रचार के साथ पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है.
स्टार वार के बीच पोस्टर वॉर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धुन दिया BJP कार्यकर्ता - etv bharat
बिलासपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा. पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा
ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से आया है. जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में रात के समय एक बीजेपी कार्यकर्ता पोस्टर लगा रहा था. पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई. मामला कहासुनी से मारपीट तक पहुंच गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता की पीटाई कर दी. युवक की आंख और सिर पर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : May 11, 2019, 8:27 AM IST