हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में बनेगी नेशनल मॉडल लाइब्रेरी, शिक्षा निदेशालय को नोटिफिकेशन जारी - bilaspur news

बिलासपुर जिला पुस्तकालय का स्वरूप जल्द ही बदलने वाला है. 86 लाख 86 हजार रुपये की लागत से जिला पुस्तकालय का जीर्णोद्धार होगा.बिलासपुर पुस्तकालय भवन को अब नेशनल मॉडल लाइब्रेरी का रूप दिया जाएगा, जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा निदेशालय को नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

बिलासपुर पुस्तकालय
Bilaspur library

By

Published : Feb 7, 2020, 5:03 PM IST

बिलासपुर: सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे बिलासपुर जिला पुस्तकालय का स्वरूप जल्द ही बदलने वाला है. 86 लाख 86 हजार रुपये की लागत से जिला पुस्तकालय का जीर्णोद्धार होगा.बिलासपुर पुस्तकालय भवन को अब नेशनल मॉडल लाइब्रेरी का रूप दिया जाएगा, जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा निदेशालय को बतौर नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

नोटिफिकेशन में शिक्षा निदेशालय को इस राशि का 25% केंद्र सरकार को देना होगा, जिसके बाद ये राशि शिक्षा निदेशालय को मिलेगी.बिलासपुर कॉलेज प्राचार्य रामकृष्ण ने बताया कि बीते दो सालों से लाइब्रेरी के लिए बतौर पत्राचार किया जा रहा था. इस दौरान अभी हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से रिमाइंडर पत्राचार किया था, जिस पर तुरंत प्रभाव से कार्य होते हुए अब इस जिला पुस्तकालय के जीर्णोद्धार का रास्ता साफ हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट

प्राचार्य ने बताया कि इस राशि में 50 लाख रुपये अपग्रेड, 29 लाख मॉडल टीचिंग, पांच लाख सुविधा और दो लाख रीडिंग के लिए खर्च किए जाएंगे. जिला लाइब्रेरी के भवन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

गौरतलब है कि बिलासपुर पुस्तकालय भवन की वर्तमान में हालत बहुत दयनीय है. आए दिन इस मामले को लेकर छात्र भवन को दुरूस्त कराने की मांग जिला प्रशासन से उठाते आ रहे हैं, जिसके बाद अब जाकर कार्रवाई हो रही है.

पढ़ें: 25 दिन शिकार नहीं किया तो होगा लाइसेंस रद्द, मत्स्य विभाग ने मछुआरों को जारी किया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details