हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहत की खबर: तरसुह में 21 टीचर और 83 स्कूली बच्चों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव - Government Senior Secondary School Tarsuh

स्कूलों में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों के बाद अब विद्यालयों में भी कोविड-19 के टेस्ट बढ़ा दिए गए हैं. जिला के चंगर क्षेत्र के स्कूलों में कोरोना टेस्ट किए गए. जिनमें स्कूली बच्चों, अध्यापक वर्ग और अन्य स्टाफ के भी टेस्ट किए गए. यह प्रक्रिया जिला बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरसुह में की गई.

Corona sample
Corona sample

By

Published : Feb 13, 2021, 3:44 PM IST

बिलासपुरः लंबे समय के बाद स्कूल खुलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. अब स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल में बच्चों तथा अध्यापकों के कोरोना जांच के लिए नमूने लेने भी शुरू कर दिए हैं ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके. बता दें कि स्कूलों में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों के बाद अब विद्यालयों में भी कोविड-19 के टेस्ट बढ़ा दिए गए हैं.

83 बच्चों, 21 अध्यापकों सहित अन्य स्टाफ के सैंपल लिए गए

जिला के चंगर क्षेत्र के स्कूलों में कोरोना टेस्ट किए गए. जिनमें स्कूली बच्चों, अध्यापक वर्ग और अन्य स्टाफ के भी टेस्ट किए गए. यह प्रक्रिया जिला बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरसुह में की गई. स्कूल में कुल 104 छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों के सैंपल लिए गए. 83 बच्चों के सैंपल लिए गए. इसके अलावा 21 अध्यापक और अन्य स्टाफ के सैंपल लिए गए.

वीडियो.

कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

विद्यालय के प्रिंसिपल तेजेंद्र ने बताया कि राहत की बात यह है कि कोई भी सैंपल पॉजिटिव नहीं आया है. सभी सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि पीएचसी तरसुह की टीम ने यह टेस्ट किए हैं.

ये भी पढ़ें:शिमला: कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद IGMC के 3 डॉक्टर हुए पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details