बिलासपुरः लंबे समय के बाद स्कूल खुलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. अब स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल में बच्चों तथा अध्यापकों के कोरोना जांच के लिए नमूने लेने भी शुरू कर दिए हैं ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके. बता दें कि स्कूलों में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों के बाद अब विद्यालयों में भी कोविड-19 के टेस्ट बढ़ा दिए गए हैं.
83 बच्चों, 21 अध्यापकों सहित अन्य स्टाफ के सैंपल लिए गए
जिला के चंगर क्षेत्र के स्कूलों में कोरोना टेस्ट किए गए. जिनमें स्कूली बच्चों, अध्यापक वर्ग और अन्य स्टाफ के भी टेस्ट किए गए. यह प्रक्रिया जिला बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरसुह में की गई. स्कूल में कुल 104 छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों के सैंपल लिए गए. 83 बच्चों के सैंपल लिए गए. इसके अलावा 21 अध्यापक और अन्य स्टाफ के सैंपल लिए गए.