हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: 79 हेल्थ सब सेंटर में हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन, आज से इन उपकेंद्रों में लगेगा टीका - corona vaccination in Bilaspur

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का वैक्सीनेशन सेंटर अब प्राइमरी स्कूल चंगर में शिफ्ट कर दिया गया है. गुरुवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक यहां वैक्सीनेशन की जाएगी. वैक्सीनेशन का काम सोमवार से शनिवार तक किया जाएगा. रविवार को भी वैक्सीनेशन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. बिलासपुर अस्पताल सहित जिला के 79 हेल्थ सब सेंटर्स में वैक्सीनेशन की जा रही है.

BILASPUR
फोटो

By

Published : May 13, 2021, 3:06 PM IST

बिलासपुर:क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का वैक्सीनेशन सेंटर अब प्राइमरी स्कूल चंगर में शिफ्ट कर दिया गया है. गुरुवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक यहां वैक्सीनेशन की जाएगी. वैक्सीनेशन का काम सोमवार से शनिवार तक किया जाएगा. रविवार को भी वैक्सीनेशन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. बिलासपुर अस्पताल सहित जिला के 79 हेल्थ सब सेंटर्स में वैक्सीनेशन की जा रही है.

आज इन उपकेंद्रों में लगेगा टीका

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. परविंद्र सिंह के अनुसार बिलासपुर शहर के लोगों का टीकाकरण प्राईमरी स्कूल चंगर में होगा, जबकि नागरिक चिकित्सालयों में हर मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को वैकल्पिक तौर पर टीके लगाए जा रहे हैं. इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हर मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसके अलावा हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी हर मंगलवार, शुक्रवार को ही टीकाकरण होता है. उन्होंने बताया कि जिले के उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. अब सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना टीकाकरण हर बुधवार को होगा.

निर्धारित समय में दी जा रही डोज

प्राइमरी स्कूल चंगर में गुरूवार से शुरू किए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर में सुबह 10 से शाम साढ़े चार बजे तक वैक्सीनेशन की जाएगी, जबकि सिविल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह 10 से शाम 4 बजे और हेल्थ सब सेंटर्स में सुबह 10 से शाम 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसी समय अवधि के अंदर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

79 हेल्थ सब सेंटर में हो रही कोरोना वैक्सीनेशन

बिलासपुर अस्पताल के सहित 79 हैल्थ सब-सेंटरों में वैक्सीनेशन होगी. जिसके तहत नसवाल, पटेर, हंबोट, डुमैहर, बाड़ी चैक, तड़ौन, डंगार, कोठी, लेठवीं, चकराणा, लददा, रोहिण, मैहरन, टकरेहड़ा, बल्हचुराणी, ननावां, बरड़ीं, बरनोह, ठोरू, कोठीपुरा, लुहारघाट, टेपरा, चांदपुर, दयोली, धारटटोह, गुग्गाभटेड़, बैरी, मानर, चम्यौण, बलोह, बामटा, तरेड़, नोग, चांदपुर-1, कुडडी, निचली भटेड़, सलणू, नकाराणा, मंडयाली, डोलां, दबट,लखनू, ठाणा कोलियां, जंडौरी, कनफारा, ज्यौरखास, बाला, डाहड, धराड़, खलसाई, नखलेहड़ा, बलोह, छत, कोटलू ब्राहमणा, मलांगण, सुन्हाणी, बैहल, करलोटी, बलड़ा, बरसंड, समोह, बैहनाजटटां, ऋषिकेश, ढोलग, बल्ही, मरेटा, भड़ोलीकलां, मलरांव, घराण, नघ्यार, गुग्गागेहड़वीं, दसलेहड़ा, फटोह, पेहड़वीं, औहर, सलवाड़, डोहक, मुंडखर और आयुर्वेद हेल्थ सब सेंटर औहर में सुबह 10 से लेकर शाम 3 बजे तक कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोविड से लड़ाई में पंचायतों की बड़ी भूमिका, सीएम बोले- होम आइसोलेशन वालों का ख्याल रखें पंचायत प्रतिनिधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details