बिलासपुर: नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब जिला परिषद चुनाव में 77 उम्मीदवार मैदान में हैं. रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम जिला परिषद घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन दो जिला परिषद के लिए कुल छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. जिसमें जिला परिषद वार्ड नंबर-1 हटवाड़ से एक उम्मीदवार, वार्ड नंबर-2 डंगार से चार उम्मीदवार, जिला परिषद वार्ड नंबर तीन कुठेड़ा से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
घुमारवीं ब्लॉक से 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
एसडीएम ने बताया कि घुमारवीं ब्लॉक में जिला परिषद के लिए कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिला परिषद श्रीनयनादेवीजी के स्वारघाट से कुल पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर सदर बिलासपुर रामेश्वर दास ने बताया कि कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें जिला परिषद के वार्ड नंबर-9 बामटा से एक उम्मीदवार, जिला परिषद के वार्ड 11 नम्होल से दो उम्मीदवार, जिला परिषद के वार्ड 12 कोटला से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदर बिलासपुर से कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम जिला परिषद झंडूता बिलासपुर विकास ने बताया कि कुल 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें जिला परिषद के वार्ड पांच बरठीं से पांच उम्मीदवार, जिला परिषद के वार्ड छह बैहना ब्राह्मणा से एक उम्मीदवार, जिला परिषद के वार्ड सात जेजवीं से दो उम्मीदवार, जिला परिषद वार्ड आठ बैहना जट्टां से दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने बताया कि जिला परिषद से कुल 26 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
बिलासपुर में पंचायत समिति से 450 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
बिलासपुर में पंचायत समिति से 450 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. रिटर्निंग अधिकारी रामेश्वर दास ने बताया कि सदर से पंचायत समिति सदस्यों के लिए अंतिम दिन शनिवार को 55 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने बताया कि सदर बिलासपुर पंचायत समिति से कुल 131 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.