बिलासपुर: शहर में पूर्व कल्याण समिति की ओर से 72 वें सेना दिवस पर चंगर सेक्टर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिग्रेडियर जेएस वर्मा वीएसएम रिटायर्ड ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से एडीसी रवीश तारूलम एवं एसपी दिवाकर शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
इस अवसर पर मुख्यतिथि बिग्रेडियर जेएस वर्मा वीएसएम रिटायर्ड, एडीसी रवीश तारूलम एवं एसपी दिवाकर शर्मा सहित समिति के तमाम पदाधिकारियों ने युद्ध स्मारक पर शहीद स्मारकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि प्रदान की.
इस अवसर पर बिग्रेडियर जेएस वर्मा वीएसएम रिटायर्ड ने कहा कि 15 जनवरी 1947 को लेफिनेन्ट जनरल के एम करियप्पा ने ब्रिटिश कमांडर, जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमांड संभाली और स्वतंत्र भारतीय सेना प्रमुख बने. उस समय भारतीय सेना में लगभग दो लाख सैनिक थे. बाद में जनरल करियप्पा को उनकी उत्करिष्ट सेवाओं के लिए फील्ड मार्शल की उपाधि से नवाजा गया.
उसके पश्चात ही हर वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है और उन सेनानियों को सलामी दी जाती है. जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर है. इस अवसर पर एडीसी रवीश तारूलम ने 72वें सेना दिवस पर भारतीय सैनिकों को बधाई दी.