हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में मछली की पैदावार में होगी बढ़ोतरी, सभी झीलों में डाले जाएंगे पश्चिम बंगाल से मंगाए गए बीज - himacal fish production news

हिमाचल प्रदेश की सभी झीलों में इस बार 70 एमएम से अधिक आकार का बीज डाला जाएगा. इन बीजों को पश्चिम बंगाल से मंगवाया गया है.

मछली की पैदावार

By

Published : Sep 11, 2019, 2:37 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जलाशयों में इस बार 70 एमएम से अधिक आकार का बीज डाला जाएगा. जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. गोविंद सागर में मत्स्य निदेशक सतपाल मेहता की देखरेख में 4.19 लाख मछली बीज डाला गया.


कुल 10 से 12 लाख सिल्वर कार्प प्रजाति की मछली का बीज डालने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके अलावा पोंग डैम, चमेरा और कोल डैम में भी पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक बीज डाले जाएंगे.

वीडियो


मत्स्य निदेशक सतपाल मेहता ने बताया कि इस बार गोविंदसागर में मछली की बेहतर ग्रोथ पाई गई है जिसके तहत पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा मछली बीज डालने का निर्णय लिया गया है. गोविंद सागर झील में दस से बारह लाख मछली बीज डालने की योजना है. जिसके बीज पश्चिम बंगाल से मंगवाए गए हैं.

ये भी पढे़- पति-पत्नी और वो...गांव के युवक के साथ संदिग्ध हालत में मिली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या


सतपाल मेहता ने बताया कि मछली की पैदावार बढ़ाने के लिए इस बार जलाशयों में सुनियोजित तकनीक से बीज डाला जा रहा है. भाखड़ा डैम में भी जल्द ही सिल्पर कार्प का 20 से 25 एमएम का बीज डाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details