हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत दोषियों को 7 साल की कैद , जिला सत्र न्यायाधीश ने सुनाया फैसला - बिलासपुर में पीड़िता के साथ दुष्कर्म का मामला

बिलासपुर में जिला सत्र न्यायाधीश ने पॉक्सो एक्ट के अधीन आरोपी अरुण कुमार को सात वर्ष के कठोर करावास की सजा सुनाई है. जानिए क्या है पूरा मामला.

7 years imprisonment for the culprits under the pocso Act in bilaspur
पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दोषियों को 7 साल की कैद

By

Published : Dec 7, 2019, 8:39 AM IST

बिलासपुर: जिला सत्र एवं विशेष न्यायाधीश राकेश चौधरी ने सबूतों के आधार पर दो अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में दोषी करार दिया है. जिसके तहत उन्हें कठोर कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई गई है.

बता दें कि 29 जुलाई, 2017 को 17 साल की पीड़िता ने थाना तलाई में एक शिकायत दी दर्ज करवाई थी कि वह कॉलेज जा रही थी. उस वक्त रास्ते से अभियुक्त अरुण ने अपनी कार में बिठाकर उसे कॉलेज न ले जाकर उसकी मर्जी के बगैर अपने घर ले गया.

वीडियो रिपोर्ट

उसने बताया कि कार में एक महिला भी थी. कुछ देर बाद आरोपी अरुण ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती शुरू कर दी. पीड़िता काफी चिल्लाती रही, लेकिन कमरा बंद होने के कारण उसकी आवाज किसी को सुनाई नहीं दी. उसके बाद जब आरोपी अरुण ने पीड़िता को छोड़ा और वह रोती हुई बाहर आई.

ये भी पढ़ें: हैदराबाद एनकाउंटर पर हिमाचल में खुशी की लहर, सरकार से की कठोर कानून बनाने की मांग

विशेष लोक अभियोजक विनोद भारद्वाज ने बताया कि इस अपराध के लिए अदालत ने आरोपी अरुण कुमार को पॉक्सो एक्ट के अधीन धारा 4 के अंतर्गत 7 साल के कठोर कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना अदा न करने की सूरत में आरोपी को 6 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details