बिलासपुर: दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश ने बिलासपुर जिले की कई पेयजल योजनाओं (drinking water schemes) को प्रभावित करके रख दिया है. जिले में अभी तक 69 पेयजल योजनाएं भारी बारिश (heavy rain) के चलते प्रभावित हो चुकी हैं. नुकसान की रिपोर्ट पर नजर दौड़ाएं तो झंडूता में सर्वाधिक 50 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है, जबकि घुमारवीं में 20 लाख, श्री नैनादेवी में 46 लाख और सदर क्षेत्र में 45 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
जानकारी देते हुए जल शक्ति विभाग के अधीक्षक अभियंता ई. विजय कुमार ढटवालिया ने बताया कि हालांकि अस्थायी तौर पर स्कीमों को चलाया जा रहा है ताकि लोगों को पानी की समस्या से दो-चार न होना पड़े. इसके बाद स्कीमों को स्थायी तौर पर शुरू करने के लिए सरकार से बजट की डिमांड कर मशीनरी और अन्य सामान का रिपेयर वर्क करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में कुल 274 पेयजल स्कीमें (drinking water schemes) संचालित की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक विभाग को डेढ़ करोड़ के करीब नुकसान हो चुका है.