हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से जल शक्ति विभाग की 69 पेयजल योजनाएं प्रभावित, करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान - जल शक्ति विभाग वृत्त बिलासपुर

बारिश की वजह से बिलासपुर की कई पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. नुकसान की रिपोर्ट पर नजर दौड़ाएं तो झंडूता में सबसे ज्यादा 50 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है.

जल शक्ति विभाग वृत्त, बिलासपुर
जल शक्ति विभाग वृत्त, बिलासपुर

By

Published : Jul 20, 2021, 5:42 PM IST

बिलासपुर: दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश ने बिलासपुर जिले की कई पेयजल योजनाओं (drinking water schemes) को प्रभावित करके रख दिया है. जिले में अभी तक 69 पेयजल योजनाएं भारी बारिश (heavy rain) के चलते प्रभावित हो चुकी हैं. नुकसान की रिपोर्ट पर नजर दौड़ाएं तो झंडूता में सर्वाधिक 50 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है, जबकि घुमारवीं में 20 लाख, श्री नैनादेवी में 46 लाख और सदर क्षेत्र में 45 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

जानकारी देते हुए जल शक्ति विभाग के अधीक्षक अभियंता ई. विजय कुमार ढटवालिया ने बताया कि हालांकि अस्थायी तौर पर स्कीमों को चलाया जा रहा है ताकि लोगों को पानी की समस्या से दो-चार न होना पड़े. इसके बाद स्कीमों को स्थायी तौर पर शुरू करने के लिए सरकार से बजट की डिमांड कर मशीनरी और अन्य सामान का रिपेयर वर्क करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में कुल 274 पेयजल स्कीमें (drinking water schemes) संचालित की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक विभाग को डेढ़ करोड़ के करीब नुकसान हो चुका है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग (weather department) ने बारिश को लेकर अभी दो दिन का अलर्ट किया है, जिसके चलते 22 जुलाई को नुकसान का आकलन भी विभाग जल्द करेगा. फिलहाल, ज्यादातर स्कीमों को अस्थाई तौर पर चलाया जा रहा है और इसके बाद मशीनरी और अन्य नुकसान को दुरुस्त करने के लिए प्रक्रिया शुरू होगी.

ये भी पढ़ें-बलद्वाड़ा CHC में नहीं है कोई EYE SPECIALIST, OPD पर लटका रहता है ताला

ABOUT THE AUTHOR

...view details