हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः जिला परिषद के लिए 14 वार्डों से 68 उम्मीदवार लड़ेगें चुनाव - Himachal latest news

नगर निकाय की तरह बिलासपुर में जिला परिषद का चुनावी संग्राम भी रोचक होगा. जिला परिषद बिलासपुर के 14 वार्डों से 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कुल 14 सदस्यीय जिला परिषद के केवल एक वार्ड में भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में सीधी टक्कर होगी, जबकि 4 वार्डों में तिकोना और 2 वार्डों में बहुकोणीय मुकाबला होगा. प्रत्याशियों की संख्या के लिहाज से बामटा वार्ड टॉप पर है.

68-candidates-will-contest-in-14-wards-zilla-parishad-in-bilaspur
फोटो

By

Published : Jan 13, 2021, 11:12 AM IST

बिलासपुरः नगर निकाय की तरह बिलासपुर में जिला परिषद का चुनावी संग्राम भी रोचक होगा. जिला परिषद बिलासपुर के 14 वार्डों से 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कुल 14 सदस्यीय जिला परिषद के केवल एक वार्ड में भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में सीधी टक्कर होगी, जबकि 4 वार्डों में तिकोना और 2 वार्डों में बहुकोणीय मुकाबला होगा. प्रत्याशियों की संख्या के लिहाज से बामटा वार्ड टॉप पर है.

यहां पर 11 योद्धा चुनावी रणभूमि में एक-दूसरे को ललकार रहे हैं. कुठेड़ा वार्ड में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खुद मैदान में है जिसे अपनी की पार्टी की निर्दलीय प्रत्याशी से कड़ी चुनौती मिल रही है. डंगार और हटवाड़ वार्डों से कांग्रेस प्रत्याशी ही तय नहीं कर पाई है. अपनी अपनी पार्टियों के फैसले को मानने से इनकार करते हुए ऐसे प्रत्याशी प्रतिद्वंद्वियों के साथ ही बगावती तेवरों से अपनों को भी चुनौती दे रहे हैं. ऐसे में चुनाव में बगावत से दोनों ही मुख्य दलों के प्रत्याशियों को नुकसान का खतरा बना हुआ है.

जिला परिषद के चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ब्यौरा

जानकारी के अनुसार जिला परिषद के वार्ड-एक हटवाड़ से 5, वार्ड 2 डंगार से 6, वार्ड 3 कुठेड़ा से 3, वार्ड 4 ननावां से 4, वार्ड 5 बरठीं से 5, वार्ड 6 बैहना ब्राह्मणा से 3, वार्ड 7 जेजवीं से 6, वार्ड 8 बैहनाजट्टां से 7, वार्ड 9 बामटा से सर्वाधिक 11, वार्ड 10 बरमाणा से 4, वार्ड 11 नम्होल से 6, वार्ड 12 जुखाला से 3, वार्ड 13 स्वाहण से 3 और वार्ड 14 कोटखास से 2 प्रत्याशी मैदान में हैं.

जाहिर है कि कोटखास वार्ड में भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा. कुठेड़ा, बैहनाब्राह्मणा, जुखाला और स्वाहण में तिकोनी जबकि ननावां और बरमाणा में बहुकोणीय भिड़ंत होगी. 11 प्रत्याशियों के साथ बामटा वार्ड में खिचड़ी जैसे हालात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details