बिलासपुरः नगर निकाय की तरह बिलासपुर में जिला परिषद का चुनावी संग्राम भी रोचक होगा. जिला परिषद बिलासपुर के 14 वार्डों से 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कुल 14 सदस्यीय जिला परिषद के केवल एक वार्ड में भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में सीधी टक्कर होगी, जबकि 4 वार्डों में तिकोना और 2 वार्डों में बहुकोणीय मुकाबला होगा. प्रत्याशियों की संख्या के लिहाज से बामटा वार्ड टॉप पर है.
यहां पर 11 योद्धा चुनावी रणभूमि में एक-दूसरे को ललकार रहे हैं. कुठेड़ा वार्ड में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खुद मैदान में है जिसे अपनी की पार्टी की निर्दलीय प्रत्याशी से कड़ी चुनौती मिल रही है. डंगार और हटवाड़ वार्डों से कांग्रेस प्रत्याशी ही तय नहीं कर पाई है. अपनी अपनी पार्टियों के फैसले को मानने से इनकार करते हुए ऐसे प्रत्याशी प्रतिद्वंद्वियों के साथ ही बगावती तेवरों से अपनों को भी चुनौती दे रहे हैं. ऐसे में चुनाव में बगावत से दोनों ही मुख्य दलों के प्रत्याशियों को नुकसान का खतरा बना हुआ है.