बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में इन दिनों ओपीडी 60 फीसदी कम हो गई है. बहुत ही जरूरी हो तभी मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब लोगों ने जिला अस्पताल आना भी कम कर दिया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिला अस्पताल की ओपीडी बहुत कम हुई है. कुछ ओपीडी में तो दिन के एक या दो मरीज पहुंच रहे हैं.
क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लोगों ने अब सही निर्णय लिया है. अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग रख पाना एक चुनौती होता है. ऐसे में संक्रमण अधिक फैलने का भी भय बन जाता है. बिलासपुर के लोगों ने समझदारी बरतते हुए अस्पताल में नहीं पहुंच रहे हैं.
इससे कोरोना का संक्रमण कम हो सकता है. उन्होंने बिलासपुर जिला की समस्त जनता से आग्रह किया है कि अगर आपातकाल स्थिति हो तभी अस्पताल आएं. अन्यथा आप घर पर भी हल्की फुल्की बीमारी का उपचार कर सकते हैं.