बिलासपुर:देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना महामारी के चलते विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रद्धालुओं की संख्या कम दर्ज की जा रही है. हालांकि नवरात्रों के दौरान 53 हजार लोगों ने माता के दर्शन किए हैं.
नवरात्रों में 29 लाख से ज्यादा का चढ़ावा
मंदिर न्यास के आंकड़ों के मुताबिक नवरात्रि में 29 लाख 67 हजार से ज्यादा नगद राशि एकत्रित की गई है. इसके अलावा 3 किलो 954 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं की ओर से मंदिर में चढ़ाया गया है. यह जानकारी मंदिर न्यास कार्यालय में तैनात अनिल शर्मा ने दी है. अनिल शर्मा ने बताया कि 6 नवरात्रों के दौरान मां के दरबार में लगभग 53 हजार श्रधालुओं ने दर्शन किए हैं.
हालांकि मंदिर प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए काफी इंतजाम किए गए हैं. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:MC पालमपुर में हार पर बोले CM जयराम- ज्यादा खुश न हो कांग्रेस, आगामी उप चुनाव में BJP की जीत तय