हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 दिन में 50 लाख की शराब पी गए बिलासपुरवासी, प्रतिदिन 5 घंटे खुल रहीं लिकर शॉप

अकेले बिलासपुर जिला में तीन दिन के भीतर करीब 50 लाख की शराब बिक गई. प्रशासनिक आकंड़ों के अनुसार जिला में 120 शराब के ठेके सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जा रहे हैं. अधिकारियों ने रेव्न्यू के अनुसार आंकलन किया है कि लॉकडाउन से पहले जिला प्रशासन को प्रतिदिन शराब की बिक्री से करीब 20 लाख का रेवेन्यू आता था.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : May 7, 2020, 3:53 PM IST

Updated : May 7, 2020, 4:32 PM IST

बिलासपुर: कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के 43 दिन बाद प्रदेश के बाजार खुल गए हैं. करीब डेढ़ महीने से लॉकडाउन के चलते बंद शराब की दुकानें खुलते ही अकेले बिलासपुर जिला में तीन दिन के भीतर करीब 50 लाख की शराब बिक गई.

प्रशासनिक आकंड़ों के अनुसार जिला में 120 शराब के ठेके सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जा रहे हैं. अधिकारियों ने रेव्न्यू के अनुसार आंकलन किया है कि लॉकडाउन से पहले जिला प्रशासन को प्रतिदिन शराब की बिक्री से करीब 20 लाख का रेवेन्यू आता था. वहीं, 43 दिन के बाद शराब के ठेके खुलने के बाद महज 3 दिनों 50 लाख की शराब की बिक्री हो गई है.

वीडियो

बिलासपुर ईटीओ मनोज डोगरा ने ये जानकारी दी. गौरतलब है कि पिछले डेढ़ महीने से शराब के ठेके बंद होने की वजह से सरकार को हर रोज पांच करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा था. लॉकडाउन के बीच प्रदेश सरकार ने करीब महीना भर पहले शराब के ठेके खोलने का फैसला लिया था.

डीसी कुल्लू ने तो शराब को आवश्यक वस्तुओं में शामिल कर बिक्री के आदेश भी जारी किए थे, लेकिन जबरदस्त विरोध के बाद सरकार को आदेश वापस लेना पड़ा था. बीते शनिवार को सरकार ने जब ठेके खोलने का फैसला लिया तो शराब के शौकीनों की बांछें खिल गईं. सोमवार सुबह जब दुकानें खुलीं तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन करते हुए जमकर शराब खरीदी. इस दौरान शराब की बोतलों को भी सेनिटाइज किया गया.

Last Updated : May 7, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details